18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : दरौली में पासपोर्ट इंक्वायरी कराने जा रहे अधेड़ को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत

दरौली थाना क्षेत्र के सोनवर्षा-भिटौली मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार दिनेश गोंड (52) को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी.

दरौली. दरौली थाना क्षेत्र के सोनवर्षा-भिटौली मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार दिनेश गोंड (52) को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक गंग पलिया निवासी था और वह पासपोर्ट इंक्वायरी कराने के लिए घर से निकला था. घटना के समय वह जैसे ही सोनवर्षा नहर के पास पहुंचा, ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. ट्रैक्टर और बाइक की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने खून से लथपथ दिनेश को सड़क पर पड़ा देखा. घटना की सूचना तुरंत अधिकारियों को दी गई, जिन्होंने मामला शांत करवाया. हालांकि, मुआवजा मिलने के आश्वासन के बावजूद शव कई घंटों तक घटना स्थल पर पड़ा रहा. मृतक के परिजन, ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौके पर जुटे रहे और बीडीओ दीप्ति शिखा, सीओ विद्याभूषण भारती तथा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा को जानकारी दी. इस दौरान परिवार को पारिवारिक लाभ देने की घोषणा तब हुई, जब सीओ विद्याभूषण भारती ने इस बात की पुष्टि की. इसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक के परिवार में उसकी बेटी राजमती, बसंती कुमारी और इकलौता बेटा मैनेजर गोंड शामिल हैं. बीडीओ दीप्ति शिखा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफआईआर की कॉपी मिलने के बाद मुआवजा प्रक्रिया शुरू की जायेगी. परिजनों को जल्द राहत प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वे आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकें. घटना ने स्थानीय लोगों में चिंता और आक्रोश दोनों को जन्म दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel