सीवान. दरौली थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव के समीप मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कन्हौली गांव निवासी स्व सुंदर बैठा के 50 वर्षीय पुत्र उदयभान बैठा के रूप में की गयी. बताया जाता है कि उदयभान बैठा सुबह में टहलने के लिए निकले थे. अभी वह अपने गांव के समीप ही थे, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. राहगीरों ने जब सड़क किनारे अधेड़ को घायल स्थिति में देखा, तो तुरंत गांव में इसकी सूचना दी. इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. इधर, मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

