प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना के कन्हौली में बुधवार की अपराह्न दो बजे बिजली का करेंट लगने से 55 वर्षीय कन्हौली निवासी 55 वर्षीय सरल साह गोंड उर्फ रामा जी साह गोंड की जान चली गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक के घर के पीछे एलटी का तार टूट कर पहले से गिरा हुआ था. घर के पीछे तार टूट कर गिरने की तनिक भी आभास नहीं होने पर सरल साह नंगे पांव किसी कार्य से जैसे ही घर के पीछे गए. तभी करेंट के चपेट आ गए.लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए आंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, मृतक के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं, सभी की शादी हो चुकी है. मृतक के दोनों पुत्र बाहर रहते हैं, उधर पिता की मौत की सूचना मिलते ही दोनों पुत्र बदहवास परदेश से घर के लिए रवाना हो गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

