मैरवा. मैरवा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक मालगोदाम के समीप मंगलवार की रात आठ बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने शव को ट्रैक से हटाकर पहचान में जुट गयी. मृतक पैजामा कुर्ता पहना हुआ था. उसके साथ गमछा भी था. शव देखने से उसका उम्र लगभग 50 के आस पास लग रहा है. मृतक के पॉकेट से कुछ नहीं मिला है. जिससे उसकी पहचान 20 घंटे बाद भी नहीं हुई है. उसका शव सीवान सदर अस्पताल में रखा है. उसकी पहचान के लिए फ़ोटो आस पास के थानों में भेजा गया है. लेकिन खबर लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हुई थी. कट्टा व दो कारतूस के साथ एक बदमाश धराया प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह कबिलपुरा गांव में छापेमारी कर कट्टा व दो कारतूस के साथ एक बदमाश गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश कबिलपुरा निवासी अजय यादव उर्फ एटीएम है. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर पर छापेमारी की गई, गिरफ्तार बदमाश को पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के पश्चात बुधवार को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

