9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैक्स में सदस्यता अभियान तेज

जिले के पैक्स में सदस्यता बढ़ाने और किसानों को सहकारिता विभाग की योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से सदस्यता सह जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है. यह अभियान 31 जनवरी तक जारी रहेगा. सोमवार को गोरेयाकोठी प्रखंड के हेतिमपुर, बड़हरिया प्रखंड के दिनदयालपुर, आंदर प्रखंड के जयजोर, दरौली प्रखंड के दोन बुर्जुग, बसंतपुर प्रखंड के कन्हौली सहित अन्य पैक्स में कार्यक्रम आयोजित किए गए.

सीवान: जिले के पैक्स में सदस्यता बढ़ाने और किसानों को सहकारिता विभाग की योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से सदस्यता सह जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है. यह अभियान 31 जनवरी तक जारी रहेगा. सोमवार को गोरेयाकोठी प्रखंड के हेतिमपुर, बड़हरिया प्रखंड के दिनदयालपुर, आंदर प्रखंड के जयजोर, दरौली प्रखंड के दोन बुर्जुग, बसंतपुर प्रखंड के कन्हौली सहित अन्य पैक्स में कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम के दौरान किसानों को सहकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. अधिकारियों ने किसानों को पैक्स सदस्य बनने के लाभ बताते हुए कहा कि सदस्य बनने से किसानों को धान अधिप्राप्ति, ऋण सुविधा, बीज वितरण, खाद उपलब्धता सहित अन्य सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलता है.इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार एवं सहायक निबंधक सुमन सिंह ने बताया कि जिले में कुल 16 हजार 500 नए सदस्यों को पैक्स से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अब तक अभियान के दौरान 3 हजार 840 नए सदस्य बनाए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि आंदर वीभीसीएस में ही 120 नए सदस्य बनाए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान लगातार 31 जनवरी तक चलेगा और इस दौरान सभी पैक्स में विशेष कैंप लगाकर किसानों को सदस्य बनाया जाएगा.किसानों से अपील की गई कि वे पैक्स के सदस्य बनकर सहकारिता विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने आर्थिक सशक्तिकरण में योगदान दें. जागरूकता अभियान के तहत किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की विभिन्न शाखाओं द्वारा मौके पर ही नए खाते भी खोले जा रहे हैं. जिससे किसानों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने में आसानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel