17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिवक्ताओं के साथ प्राधिकार के सचिव की बैठक

विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यकारी अध्यक्ष अपर जिला न्यायाधीश प्रथम सुशील कुमार त्रिपाठी एवं विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह ने पैनल अधिवक्ताओं के साथ शुक्रवार को प्राधिकार के प्रकोष्ठ में एक बैठक की.

सीवान. विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यकारी अध्यक्ष अपर जिला न्यायाधीश प्रथम सुशील कुमार त्रिपाठी एवं विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह ने पैनल अधिवक्ताओं के साथ शुक्रवार को प्राधिकार के प्रकोष्ठ में एक बैठक की. न्यायाधीश द्वय ने पैनल अधिवक्ताओं द्वारा पक्षकारों को दी जा रही सेवाओं ,मामलों में हो रही सुनवाई की प्रगति रिपोर्ट एवं मामले के निस्तारण में आ रही बाधाओं के संबंध में संपूर्ण विवेचना करते हुए रिपोर्ट तलब किया. इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर वरीय अधिवक्ता पांडे रामेश्वरी प्रसाद उर्फ छोटे बाबू भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि फौजदारी मामलों में तो अच्छे प्रतिफल प्राप्त हो रहे हैं किंतु दीवानी मामलों में अपेक्षित रिजल्ट अभी तक नहीं प्राप्त हो पाया है. हालांकि पैनल अधिवक्ताओं की ओर से जो भी कार्य उन्हें समर्पित किए जाते हैं वे संपूर्ण निष्ठा भाव के साथ करते हैं. पैनल अधिवक्ताओं की साथ विचार विनिमय के पश्चात न्यायाधीश द्वय ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए काम के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया. इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता प्रमोद रंजन गिरि, उत्तम सिंह ,कुमार रजनीश ,संगीता सिंह के साथ अन्य सभी पैनल अधिवक्ता उपस्थित थे. बैठक में लोक अदालत के पेशकार रंजीत दुबे ,दीपक मिश्रा अतुल कुमार ,सुनितीश्रीवास्तव जयप्रकाश प्रसाद मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel