प्रतिनिधि,सीवान. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से खसरा एवं रूबेला रोग के उन्मूलन के लिए विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है.इस संबंध में जारी निर्देश के अनुसार, सीवान जिले में 17 नवंबर से 2 दिसंबर तक खसरा-रूबेला-1 एवं खसरा-रूबेला-2 टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा.इस अभियान का उद्देश्य उन बच्चों को खसरा-रूबेला का टीका देना है, जो अब तक किसी कारणवश छूट गए हैं या टीकाकरण की दोनों खुराकें पूरी नहीं कर पाए हैं. जिला स्वास्थ्य समिति को निर्देश दिया गया हैं कि वह इस अभियान को पूर्ण सफलता दिलाने के लिए सभी आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, स्कूल प्रबंधन समिति और पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें.स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 11 से 13 नवंबर तक जिले में अभियान की तैयारी को लेकर माइक्रोप्लान की समीक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.वहीं 14 नवंबर को ब्लॉक स्तर पर जन-जागरूकता बैठकें की जाएंगी ताकि अभियान शुरू होने से पहले लोगों को जानकारी दी जा सके.अभियान के दौरान टीम गांव-गांव, टोले-टोले और विद्यालयों में जाकर छह माह से लेकर 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को खसरा-रूबेला टीका देगी. जिन बच्चों का टीकाकरण छूट जाएगा, उनके लिए मॉप-अप सत्र भी आयोजित किए जाएंगे ताकि कोई भी बच्चा टीका लेने से वंचित न रहे.राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुरेश भगत द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि अभियान की प्रगति का दैनिक ऑनलाइन प्रतिवेदन एचआईएमएस एवं यू-विन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. साथ ही टीकाकरण के लक्ष्य की पूर्ति के लिए प्रत्येक ब्लॉक में निगरानी एवं पर्यवेक्षण की व्यवस्था की जाएगी.जिला स्वास्थ्य समिति ने सभी संबंधित विभागों, पंचायत प्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की है कि वे इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें, ताकि जिले से खसरा और रूबेला जैसी बीमारियों का पूर्ण उन्मूलन संभव हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

