19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लू के चलते गायब हुई बाजार की रौनक

शहर व ग्रामीण क्षेत्र के जिन बाजारों में में सुबह से शाम तक चहल-पहल रहती थी वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. जिस तरह से तापमान चरम पर पहुंचा है, उससे मार्केट को जबरदस्त नुकसान हो रहा है. ग्राहक चाहकर भी घर से निकल नहीं पा रहे हैं.

सीवान. शहर व ग्रामीण क्षेत्र के जिन बाजारों में में सुबह से शाम तक चहल-पहल रहती थी वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. जिस तरह से तापमान चरम पर पहुंचा है, उससे मार्केट को जबरदस्त नुकसान हो रहा है. ग्राहक चाहकर भी घर से निकल नहीं पा रहे हैं. छोटी बाजारों से लेकर मॉल तक इसका असर दिखने लगा है. रविवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री व न्यूनतम 29 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान में एक सप्ताह तक तेजी रहने की संभावना है. वहीं तापमान में कमी आने के बाद ही बाजारों की रौनक वापस लौट सकेगी. मार्केट को गर्मियों की लग्न का इंतजार रहता है. ज्वैलरी से लेकर रेडीमेट गारमेंट तक की बाजारें इस सीजन में खरीद बिक्री के टारगेट तय करती है. लेकिन इस बार पड़ रही प्रचंड गर्मी ने सारे सपने बिखेर दिए है. पिछले साल की अपेक्षा इस बार तापमान चार से पांच डिग्री बढ़ा हुआ है. जिससे मार्केट में सन्नाटा पसर गया है. दुकानें टाइम से खुल जाती हैं लेकिन ग्राहक के आने का कोई भरोसा नहीं रहता है. हालांकि बोतल बंद पानी, फलों व गर्मी के बिजली उपकरणों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हो रही है. व्यापारियों का कहना है कि गर्मी की वजह से 50 फीसदी तक कारोबार में कमी हुई है. दुकानदारों का कहना है कि सुबह से तेज धूप हो जाने के बाद शाम छह बजे के बाद ग्राहक घर से निकल रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें