सीवान. गोरेयाकोठी प्रखंड के मिर्जापुर मठिया से मंगलवार को महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर एक मार्च निकाला गया. यह मार्च मिर्जापुर मठिया से शुरू होकर गोरेयाकोठी बाजार के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए लोगों का ध्यान इस मांग की ओर आकर्षित करता रहा.लोगों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए प्रभुनाथ सिंह की तत्काल रिहाई की मांग की. मार्च में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए. इस अवसर पर पूर्व प्रमुख हबीबुर रहमान, जदयू नेता इमरान अंसारी, पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर पांडे, पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय सिंह, ब्रिटेन सिंह, राजकिशोर सिंह, दरोगा पहलवान और बृजेश कुमार सिंह समेत कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. वक्ताओं ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह पर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और उन्हें न्यायिक रूप से रिहा किया जाना चाहिए. उन्होंने सरकार और न्यायालय से निष्पक्ष विचार कर निर्णय लेने की अपील की. नेताओं ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन में सदैव क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के लिए संघर्ष किया है. उनकी गैरमौजूदगी से क्षेत्र के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और जनता में असंतोष बढ़ रहा है. मार्च में शामिल लोगों ने एक स्वर में चेतावनी दी कि यदि उनकी रिहाई की मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

