प्रतिनिधि,सीवान.गुरुवार को वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के खिलाफ शहर में विरोध मार्च निकाला गया.जिसमें संविधान बचाओ संघर्ष समिति के अलावा आइवाइए व आइसा के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.आंबेडकर पार्क से निकाले गये मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, आरवाइए के जिला सचिव जयशंकर पंडित,संविधान बचाव संघर्ष मोर्चा के संयोजक सनाउल्लाह खान,विकास यादव कर रहे थे. मार्च बबुनिया मोड़ होकर पुन: जेपी चौक पर सभा में तब्दील हो गया. मार्च को संबोधित करते हुए सनाउल्लाह खान ने कहा कि वक्फ प्रॉपर्टी को लूटने वाला काला कानून जब पूरा देश सो रहा था तब लोकसभा मे पास किया गया. हमारी पुस्तैनी संपति के आधार पर आज तक संवैधानिक मौलिक अधिकार पर मिला था. जिसे भाजपा सरकार छीन कर के अल्पसंख्यकों के अंदर नफरत फैलाने की साजिश कर रही है. विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि आगे सरकार अगर ये काला कानून वापस नहीं होता है तो आने वाले समय में बहुत बड़ा आंदोलन होगा आरवाइए जिला सचिव जयशंकर पंडित ने कहा कि आज जब देश में बेरोजगारी चरम पर है. छात्रों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रहा है. किसानों की आय दुगुनी करने की सवाल पर संसद में बहस नहीं करके मात्र हिंदू -मुस्लिम का डिबेट खड़ा कर रही है. विकास यादव ने कहा कि बिल का समर्थन करनेवाली एनडीए सरकार को गद्दी से जनता उखाड़ फेंकेगी. मार्च में मोहम्मद तबरेज, जिम्मी,इमरान माश,गुफरान अहमद,अल्ताफ, रुखसाद, नदीम अहमद,साबिर,सद्दाम,मुमताज अहमद,मोहम्मद काशिफ,मनोज बैठा,कमलदेव यादव शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है