सीवान. भाकपा माले के जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि बिहार में पुनः भाजपा-जदयू के सत्ता में आने के बाद गरीब, मजदूर और फुटपाथी दुकानदारों के खिलाफ बुलडोजर अभियान तेज हो गया है. गरीब जनता को 10 हजार रुपये के लालच में वोट देकर ठगा महसूस कर रही है. एक तरफ अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को उजाड़ा जा रहा है, तो वहीं बड़े भू-स्वामी फर्जी दस्तावेज या जबरन कब्जा की गई जमीन पर मजबूत पकड़ बनाये हुए हैं. हंसनाथ राम ने बताया कि महंगाई के इस दौर में भागलपुर में एक रुपये प्रति एकड़ की दर से 1050 एकड़ जमीन अडानी को दी गयी है, जिससे लाखों पेड़ों का नुकसान हो रहा है और गरीब बेदखल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिला में राम जानकी पथ निर्माण में किसानों की जमीन औने-पौने दाम पर ली जा रही है, जबकि कानून के मुताबिक ऐसे रोड निर्माण में बाजार मूल्य से चार गुना अधिक कीमत देना अनिवार्य है. पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि जनता को ठग कर सत्ता में आने के बाद यह अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. भाकपा माले ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जिला में प्रतिवाद मार्च निकालकर मांग की कि गरीब और फुटपाथी दुकानदारों को बुलडोजर के बजाय रोजी-रोटी और जीवन यापन की सुरक्षा प्रदान की जाये. मार्च में नेतृत्व भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम, मैरवा प्रखंड सचिव मुकेश कुशवाहा, नगर निकाय सफाई मजदूर नेता अमित शाह, जिला कमेटी सदस्य विकास यादव, गौतम पांडे, छात्र नेता प्रिंस पासवान, अनीश, सुनील, कालू और प्रदीप सहित अन्य नेता उपस्थित थे. नेताओं ने कहा कि गरीबों से गद्दारी और अमीरों से यारी पर रोक लगायी जानी चाहिए तथा न्यायपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. इस दौरान जनता में विरोध और अन्याय के खिलाफ गहरी नाराजगी देखने को मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

