मैरवा. मैरवा नगर पंचायत सभागार में सोमवार को चेयरमैन किसमती देवी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई. जिसमें 23 एजेंडों पर विस्तार से चर्चा करते हुए 22 एजेंडों पर मुहर लगी. वहीं एजेंडा नंबर छह जो नपं के कर्मी कर संग्राहक उपेंद्र सिंह द्वारा बोर्ड पर बेबुनियाद आरोप लगाने वाले मामले को वापस ले लिया गया. वार्ड तीन के वार्ड पार्षद दुर्गेश कुमार पर चेयरमैन सहित उप चेयरमैन और वार्ड पार्षदों की सहमति से निंदा प्रस्ताव लिया गया. निंदा प्रस्ताव का मुख्य कारण वार्ड पार्षद दुर्गेश कुमार द्वारा बोर्ड की बैठक के एजेंडों पर सहमति देने के बाद विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने के साथ झूठी शिकायतें करना और विभागीय कार्य से जुड़े स्थानीय ठेकेदारों को भुगतान रुकवाने का भय दिखाकर धन वसूली करने का आरोप है. वहीं सूचना का अधिकार और लोक शिकायत का दुरुपयोग करने सहित अन्य आरोप को प्रोसिडिंग में लिखा गया. इस निंदा प्रस्ताव की सूचना नगर विकास और आवास विभाग पटना और राज्य निर्वाचन आयोग को भेजने पर आवश्यक कार्रवाई हुई. बोर्ड की बैठक में नगर में ओपन जिम लगाया जायेगा. जिससे नगर के लोग अब खुले में व्यायाम करने से शारीरिक और मानसिक संतुलन को मदद मिलेगा. नगर में शव दाह गृह बनने से गरीब व असहायों को लाभ मिलेगा. नगर में लगे सभी हाई मास्क के पोल पर तिरंगा लाइट लगने से नगर की खूबसूरती में चार चांद लगेगा. वहीं रामजानकी सरोवर को सौंदर्यीकरण्रा दिकारण कराया जायेगा. इसके अलावा मैरवा धाम पर विकास चौक बनाने का फैसला लिया गया है. चेयरमैन किसमती देवी ने कहा बोर्ड के बैठक में सभी वार्ड पार्षदों का सहयोग मिला है. जिससे नगर पंचायत के विकास की गति काफी तेज रफ्तार से बढ़ेगा. उन्होंने नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए हर संभव प्रयासरत है. वहीं इओ नेहा रानी ने कहा कि वार्ड पार्षद दुर्गेश कुमार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव को पारित किया गया है. इनके द्वारा विकास कार्य में बाधा सहित निजी लाभ के लिए विकास में अवरुद्ध बन रहे थे. बाकी 23 में 22 एजेंडों पर मुहर लगा है. अब विकास कार्य में तेजी आयेगी. जिससे जनता को लाभ मिल सके. उपचेयरमैन शनिना खातून, स्वच्छता पदाधिकारी नवनीत कुमार, वार्ड पार्षद खुशनुमा, सोनिया देवी, नंदकिशोर प्रसाद, रीमा सिंह, हरे राम साह, सूरज कुमार सहित अन्य वार्ड पार्षद और नपं के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

