लकड़ी नबीगंज. प्रखंड के मदारपुर किशनपुरा में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध महावीरी झंडा मेला को भारी बारिश ने प्रभावित कर दिया है. राम जानकी मंदिर परिसर में मीना बाजार और झूला लगने वाले परिसर में पानी का जमाव हो गया है. वहीं खेल मैदान में भी लगभग दो फुट तक जल जमाव देखने को मिल रहा है. दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं का मनोरंजन करने के लिए खेल मैदान में नृत्य कला का आयोजन किया जाता है. जहां आधा दर्जन स्टेज का निर्माण किया जाता है. लेकिन जल जमाव के कारण यह भी बाधित हो गया. प्रत्येक साल की तरह 6 और 7 तारीख को मेला आयोजित होता था. लेकिन बारिश से होने वाले नुकसान को देखते हुए चार पंचायतों के सदस्यों ने फैसला लिया कि मेले की तिथि में बदलाव कर दिया जाय. जुलूस 12 तारीख और मुख्य मेला 13 तारीख को निर्धारित किया गया. इधर मदारपुर गंडक नहर उफान पर है. लोहिया पुल पर कटाव की स्थिति बनी हुई है. जिसकी निगरानी संबंधित अधिकारी कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मेला क्षेत्र में हुए जल जमाव के निकासी और सुरक्षा हेतु पुख्ता इंतजाम की मांग की है. यह मेला क्षेत्रीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है और बदलाव से आयोजकों को राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

