21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रवि के हत्यारों को नहीं पकड़ सकी महादेवा पुलिस, दहशत में परिजन

महादेवा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के समीप दिन दहाड़े एक युवक की मॉल से खिंच कर हत्या कर दी गयी थी. हालांकि हत्या के एक महीने बीतने के बावजूद भी अब तक पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नही कर सकी हैं.

सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के समीप दिन दहाड़े एक युवक की मॉल से खिंच कर हत्या कर दी गयी थी. हालांकि हत्या के एक महीने बीतने के बावजूद भी अब तक पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नही कर सकी हैं. बताते चलें कि बीते 19 जुलाई की दोपहर बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीन भिडिया निवासी हृदयानंद प्रसाद का पुत्र रवि कुमार वीटू मॉल में बाबा बैधनाथ जाने के लिए कपड़े की खरीदारी करने आया था. जहां पूर्व विवाद में मॉल से खींच कर बीच सड़क पर चाकू गोद कर दी गई थी. हत्या मामले में मृतक के पिता ने मांसाहाता निवासी विकास कुमार आकाश यादव, अभिषेक यादव, हिमांशु यादव, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नुरूद्दीपुर निवासी समीर अंसारी एवं चार अज्ञात व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. जहां पुलिस ने एक आरोपित समीर अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी. हालांकि घटना में शामिल नामजद व अज्ञात अब भी पुलिस पकड़ से दूर है. महादेवा पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिला सहित अन्य जिलों में भी छापेमारी की. हालांकि उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

घर छोड़ फरार चल रहे हैं सभी आरोपित : बताया जाता हैं कि इधर इस घटना को अंजाम देने के बाद नामजद सहित अज्ञात आरोपी और उनके परिजन घर छोड़ फरार चल रहे है. पुलिस उनके रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी की हालांकि कोई उपलब्धि नही मिल सकी हैं.

अब नहीं करती है पुलिस छापेमारी : इधर इस घटना के बाद परिजन काफी दहशत के माहौल में है. परिजनों का कहना हैं कि अब पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी नही कर रही हैं. पुलिस केवल एक आरोपित को गिरफ्तार कर कोरम पूरा कर मौन बन गयी हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी

रवि हत्या कांड में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

विनीत विनायक, थानाध्यक्ष, महादेवा, सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel