15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक से लायी जा रही 60 लाख की शराब बरामद

मैरवा थाना क्षेत्र के यूपी सीमा पर स्थित धरनी छापर चेकपोस्ट पर जांच के दौरान मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली.टीम ने पंजाब से ट्रक से समस्तीपुर जा रही 60 लाख रुपये कीमत की शराब बरामद की. शराब रुई की गांठों में छिपाकर लायी जा रही थी. स्कैनिंग मशीन की मदद से इस तस्करी के खेल का खुलासा हुआ.

प्रतिनिधि,सीवान. मैरवा थाना क्षेत्र के यूपी सीमा पर स्थित धरनी छापर चेकपोस्ट पर जांच के दौरान मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली.टीम ने पंजाब से ट्रक से समस्तीपुर जा रही 60 लाख रुपये कीमत की शराब बरामद की. शराब रुई की गांठों में छिपाकर लायी जा रही थी. स्कैनिंग मशीन की मदद से इस तस्करी के खेल का खुलासा हुआ. ट्रक से कुल 759 कार्टन (6777.720 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. इस मामले में चालक को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.गिरफ्तार चालक समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के मनिका बुजुर्ग गांव निवासी विजय कुमार महतो हैं. कार्रवाई मंगलवार अहले सुबह तीन बजे की है. जब उत्पाद विभाग की टीम ने नियमित जांच के दौरान एक ट्रक को रोका. ट्रक की बाहरी स्थिति सामान्य लग रही थी और इसमें रुई की गांठें लदी हुई थीं. स्कैनिंग मशीन में जांच के दौरान कुछ असामान्य बोतल दिखाई दिया. जिसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई. तलाशी में रुई की गांठों के बीच छिपाकर रखी गई 759 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई. उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस शराब की बाजार में अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये है. अन्य लोगों की तलाश में जुटी टीम उत्पाद अधीक्षक शशांक कुमार ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह शराब पंजाब से लाई गई थी और इसे समस्तीपुर में विभिन्न अवैध ठिकानों पर वितरित किया जाना था.अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि इस तस्करी में और कौन-कौन शामिल हैं. चालक का मोबाइल की जांच की जा रही हैं. फिलहाल, जब्त शराब और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. श्रीकलपुर से रात्रि में ही लाया गया था स्कैनिंग मशीन प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूपी से बिहार में आने के लिए कई मार्ग हैं. लेकिन उत्पाद विभाग के द्वारा मात्र एक ही स्कैनिंग मशीन हैं. जिससे श्रीकलपुर चेक पोस्ट पर जांच की जाती हैं. लेकिन सोमवार की रात्रि तकरीबन 2 बजे उत्पाद अधीक्षक शशांक कुमार ने इसे श्रीकलपुर से धरनी छापर चेकपोस्ट पर मंगवाया और एक घंटे में बड़ी उपलब्धि मिल गई. गोरखपुर से शराब लेकर चला था ट्रक पूछताछ के दौरान ट्रक चालक ने बताया कि मुझे गोराखपुर में ट्रक मिला मैं इसे लेकर जा रहा था.रास्ते मे फोन से संपर्क में था.जहां मुझे बोला जाता मैं वही ट्रक छोड़ कर फिर वापस लौट जाता.फिर वहां से दूसरा व्यक्ति ट्रक आगे लेकर जाता तब तक मैं पकड़ा गया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel