10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवरिया में आज से शराब की दुकानें बंद

विधानसभा चुनाव के मतदान के मद्देनजर देवरिया जिला प्रसाशन ने सीमावर्ती क्षेत्रों में दो दिनों के लिए शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. उन्होंने अपने आदेश में कहा हैं कि देवरिया जनपद के बिहार सीमा से तीन किलोमीटर की परिधि में स्थित सभी शराब की दुकानें निर्धारित अवधि तक बंद रहेंगी

प्रतिनिधि, सीवान. विधानसभा चुनाव के मतदान के मद्देनजर देवरिया जिला प्रसाशन ने सीमावर्ती क्षेत्रों में दो दिनों के लिए शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. उन्होंने अपने आदेश में कहा हैं कि देवरिया जनपद के बिहार सीमा से तीन किलोमीटर की परिधि में स्थित सभी शराब की दुकानें निर्धारित अवधि तक बंद रहेंगी आबकारी विभाग ने बताया कि 4 नवंबर, की शाम 6:00 बजे से लेकर 6 नवंबर, की शाम 6:00 बजे तक सभी देशी शराब, कम्पोजिट शॉप, एफ.एल.-07 भाग और ताड़ी की फुटकर बिक्री की दुकानें बंद कर दी हैं. वही इसके अलावे 14 नवंबर को मतगणना के दिन मतगणना स्थल से तीन किलोमीटर की परिधि में आने वाली सभी दुकानों को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है. सहायक शिक्षक पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की एफआइआर दर्ज सीवान. डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय कंधवारा सीवान में पदस्थापित सहायक शिक्षक रोहित कुमार सिंह पर जिला प्रशासन द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में साक्ष्य के साथ पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीपीआरओ कन्हैया कुमार ने बताया कि मिले साक्ष्य एवं सक्षम प्राधिकार द्वारा जांचोपरांत आरोप को सही पाया गया. जिला अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के आलोक में सुसंगत धाराओं के तहत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है. विदित हो कि रोहित कुमार सिंह पर साक्ष्य के साथ आरोप लगाया गया था कि वे एक पार्टी विशेष के प्रत्याशी के साथ लगातार चुनाव प्रचार के कार्य में लगे हैं. सक्षम प्राधिकार द्वारा साक्ष्य की जांच की गई. जांच में स्पष्ट रूप से बताया गया कि रोहित कुमार सिंह विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार प्रसार में शामिल रहें हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel