सीवान/बड़हरिया. सराय थाना क्षेत्र के चांप ढाला के समीप रेलवे ट्रैक से सराय पुलिस ने एक मजदूर का शव बरामद किया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक बड़हरिया थाना क्षेत्र के भलुआ पासवान टोला गांव निवासी दीनानाथ मांझी का 35 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार मांझी था. पुलिस का कहना है कि बुधवार की देर रात मजदूरी कर घर लौट रहा था. इसी दौरान ट्रेन के चपेट में आ गया, जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत हत्या की गयी है. राजेश मांझी सीवान में रहकर राज मिस्त्री का काम करता था. परिजनों की माने, तो राजेश की हत्या गला रेतकर की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि राजेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह एक बहुत ही गरीब परिवार से आता था. उसकी पत्नी मनसा देवी शहर के एक निजी हॉस्पिटल में बर्तन धोने का काम करती है और अपने बच्चों का पालन-पोषण करती है. घटना के बाद मृतक की पत्नी मनसा देवी और मां लालझड़ी देवी को रो-रोकर बुरा हाल है. मृत राजेश मांझी चार भाइयों में सबसे बड़ा था. सराय थाना प्रभारी विकास कुमार बिट्टू ने बताया कि स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना दी गयी कि ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत हुई है. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटनास्थल से कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ है. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन आवेदन नहीं दिये हैं. हर बिंदु पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

