30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंक्शन पर क्राउड मैनेजमेंट का एडीआरएम ने किया निरीक्षण

होली पर यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा,सुगमता एवं भीड़ प्रबंधन की समीक्षा करने के लिए बुधवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार सिंह सीवान पहुंचे .

प्रतिनिधि,सीवान. होली पर यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा,सुगमता एवं भीड़ प्रबंधन की समीक्षा करने के लिए बुधवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार सिंह सीवान पहुंचे . उन्होंने सीवान स्टेशन का निरीक्षण किया अपर मंडल रेल प्रबंधक ने सीवान स्टेशन पर पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्मों,प्रथम एवं द्वितीय प्रवेश एवं निकास द्वारों,यात्री प्रतीक्षालय,क्रू मैनेजमेंट सिस्टम,गार्ड एवं लोको पायलट रनिंग रूम,बुकिंग हाल,यात्री आरक्षण केंद्र,स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में भीड़ प्रबंधन हेतु बनाये जा रहे इनक्लोजर्स एवं उनमें उपलब्ध यात्री सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया और समुचित प्रबंधन हेतु दिशा निर्देश दिया. होली के दौरान स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष से पूर्ण निगरानी,होगी. कंट्रोल रूम में सहायक मंडल इंजीनियर सीवान,सहायक वाणिज्य प्रबंधक-3 समेत पर्यवेक्षकीय कर्मचारी पूर्ण निगरानी करेंगे. स्पेशल ट्रेनों का नियमित होगा प्रसारण सीवान स्टेशन पर वाणिज्य विभाग द्वारा हेल्प डेस्क का संचालन किया जायेगा जो 24 घंटे काम करेगा. हेल्प डेस्क पर स्पेशल ट्रेनों की सूचना उपलब्ध रहेगी.स्टेशन पर लगातार सूचनाएं प्रसारित की जायेगी.विशेषकर स्पेशल ट्रेनों की सूचना लगातार प्रसारित की जायेगी.ट्रोनों का आगमन अपने निर्धारित प्लेटफार्म से होगा, प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जायेगा. यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परिवर्तन करना पड़ा तो पर्याप्त ठहराव समय देते हुए गाड़ी का संचालन कराया जायेगा.सीवान स्टेशन में अधिक से अधिक अनारक्षित टिकट एवं आरक्षण काउन्टर निरंतर कार्य करेंगे.स्टेशन पर लगे सभी रेलवे, निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे पदाधिकारी इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर अनिल श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेंद्र पाल,मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय,मंडल विद्युत इंजीनियर रामदयाल,सहायक मंडल इंजीनियर लोकेश कुमार सागरवंशी,सहायक सुरक्षा आयुक्त छपरा मुकेश कुमार,स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह तथा स्टेशन के कर्मचारी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें