प्रतिनिधि सीवान. राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम को लेकर जिले में एक दिवसीय दौरे पर आयी केंद्रीय टीम ने बसंतपुर प्रखंड के सिपाह गांव का दौरा किया. टीम में डॉ अतुल मित्तल और जीएचएस के सोमनाथ बनर्जी शामिल थे. इस संबंध में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रवि रंजन ने बताया कि 10 फरवरी से शुरू हुए सर्वजन दवा सेवन के अंतर्गत हाथीपांव, हाइड्रोसिल और कालाजार जैसी बीमारी को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से केंद्रीय टीम ने जायजा लिया है. फाइलेरिया उन्मूलन अभियान और कालाजार बीमारी से ग्रसित गांव का भ्रमण कर मरीज के अलावा उसके अभिभावकों से बातचीत कर समस्याओं से अवगत होने के बाद उसका निराकरण के लिए विशेष रूप से कार्य योजना बनाये जाने को लेकर आवश्यक दिया- निर्देश दिया गया है. इस दौरान टीम के सदस्यों द्वारा बताया गया कि दवा खाने से इंकार करने वाले समुदाय और कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत हो रहे छिड़काव के लिए ग्रामीण स्तर पर जागरूकता बढ़ाकर स्कूल और सामुदायिक स्तर पर घरों में जाकर लोगों को इलाज के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. सिपाह गांव की आशा पुष्पा कुमारी से फैमली रजिस्टर भी जांच किया गया. ताकि यह पता चले कि धरातल पर दवा खिलाई गई है. इस अवसर पर डीवीबीडीसीओ डॉ ओपी लाल डीवीबीडीसी नीरज कुमार सिंह, वीडीसीओ प्रीति आनंद और विकास कुमार, पीरामल स्वास्थ्य के डीएल कुमार कुंदन, पीएल मिथिलेश कुमार पाण्डेय, पीओसीडी सोनू सिंह और अमितेश कुमार, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी और डीसी नेहा कुमारी के अलावा बीसीएम सफराज अहमद, वीबीडीएस आरती कुमारी सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है