प्रतिनिधि, महाराजगंज. रंगों का त्योहार होली महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के इलाके में शुक्रवार व शनिवार को पारंपरिक रूप से मनाया गया. कपड़ा फाड़ होली से लेकर कीचड़- माटी, रंग- गुलाल से जमकर लोगों ने होली खेली. दिन में रंग तो दोपहर बाद गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दे रहे थे. होली के पारंपरिक पकवान पुआ व दहीबड़ा के साथ होली मिलन में अबीर-गुलाल लगाने का जश्न देर शाम तक जारी रहा.उधर, बुजुर्गों ने ढोल-ताशे व झाल बजाकर होली के पारंपरिक फगुआ गीत गाकर धूमधाम से होली खेली.होली को लेकर शुक्रवार को दिनभर दावतों का दौर चला. होली व जुमा कि नमाज पर चौकसी रही पुलिस होली व रमजान के दूसरे जुमा की नमाज को लेकर अनुमंडल प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा व विधि-व्यवस्था के तहत प्रशासनिक महकमा अलर्ट रहा. एसडीओ अनिल कुमार,एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, बीडीओ विंदु कुमार,सीओ जितेंद्र पासवान,थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह भी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त लगाते दिखे. उत्साह के बीच पारंपरिक ढंग से मनी होली प्रतिनिधि,भगवानपुर हाट. होली शुक्रवार को पूरे क्षेत्र में परंपरिक ढंग से मनाया गया .सुबह होते ही लोगो पर होली का खुमार दिखने लगा हर्षोल्लास के साथ लोगों ने रंगों से सराबोर होकर उत्सव मनाया., इस दौरान प्रशासन की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही. प्रमुख जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई थी. ढोल, मजीरा के साथ प्रखंड मुख्यालय के गांव भगवानपुर , रामपुर , सारी पट्टी , महमदपुर , चक्रवृद्धि बलहा , मलमलिया सहित सभी गांवो में होली का हुड़दंग धूल , कीचड़ से शुरू होकर कपड़ा फाड़ तक दिन के दोपहर तक चला. होली के रंग में रंगे कुछ लोग ढोल मजीरा के साथ गांव में घूम घूम होली , झूमर , फाग का गीत गाते रहे. वही शाम होते ही लोग नए कपड़े धारण कर गुलाल लगाते एक दूसरे के गले मिलते होली की बधाई देते देखे गये. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी , बीडीओ कुमार विशाल , सीओ धीरज कुमार पांडेय पूरे दल बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते देखे गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

