20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काम नहीं मिलने से मजदूरों का हो रहा है पलायन

अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर अपनी विभिन्न मांगों को लेक धरना प्रदर्शन किया और परियोजना पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को मांगपत्र सौंपा. कार्यक्रम की अध्यक्षता खेग्रामस के प्रखंड सचिव कृष्णा राम ने की.

प्रतिनिधि, हसनपुरा. अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर अपनी विभिन्न मांगों को लेक धरना प्रदर्शन किया और परियोजना पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को मांगपत्र सौंपा. कार्यक्रम की अध्यक्षता खेग्रामस के प्रखंड सचिव कृष्णा राम ने की. धरना को संबोधित करते हुए माले के प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर, खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रेम राम, पूर्व जिला पार्षद योगेन्द्र यादव, पूर्व जिला पार्षद शीतल पासवान ने कहा कि राज्य में भारी बेरोजगारी है. स्थानीय स्तर पर काम नहीं मिलने के चलते बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा है.मजदूरों की योजना मनरेगा अफसरों और ठेकेदारों की लूट की योजना बन गई है. मजदूरों के नाम पर मनरेगा योजना के तहत पैसे की निकासी हो जाती है. जॉब कार्डधारियों को 100 दिन काम की गारंटी करने, दलित,गरीब और मजदूरों को बिना विलंब जॉब कार्डस जारी करने,शारीरिक श्रम खासकर मिट्टी काटने, ढोने और पौधों के संरक्षण के कामों में लगने वाले महिला/पुरुषों को छोड़कर अन्यों के जॉब कार्ड बनाने पर रोक लगाने, सभी जॉब कार्डधारियों को 100 दिन काम मिलने अन्यथा उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिलने आदि की मांग की. वही धरना प्रदर्शन में चन्द्रभान ठाकुर, मुन्ना साह, रामउध्दार दूबे, दीनानाथ राम, बचेन्द्र राम,लोहा पासवान,त्रिभुवन राम,अशोक राजभर,आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel