प्रतिनिधि, बसंतपुर. गोरेयाकोठी के नारायण महाविद्यालय में शनिवार को आयोजित एनडीए की सभा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा की प्रस्तावित विशाल जनसभा खराब मौसम के कारण स्थगित हो गई. आयोजित जनसभा में जुटी भीड़ को उन्होंने मोबाइल के माध्यम से जनता से खेद व्यक्त करते हुए कहा कि खराब मौसम के कारण मैं जनसभा में नहीं पहुंच पाया. उन्होंने 15 साल तक जंगलराज को बिहार के अपमान व पिछड़ेपन की संज्ञा दी. जबकि जंगलराज के बाद बिहार में बनी नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी सुशासन की सरकार में बिहार विकास की नई गाथा लिख रहा है. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग व कृषि समेत अन्य क्षेत्रों में अनवरत विकास हो रहा है. बिहार को देश के मानचित्र पर विकास के अगले पायदान पर रखने के लिए एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी देवेश कान्त सिंह के पक्ष में मतदान करें. इसके पूर्व राजद से बागी हुए हनी वर्मा भी अपने समर्थकों के साथ जनसभा में पहुंचे. जहां उनका एनडीए परिवार ने स्वागत कर घर वापस कराई. मंच पर सांसद जनार्दन सिंह, मध्यप्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग, यूपी के विधायक सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, जितेंद्र स्वामी, पूर्वी जिलाध्यक्ष रणजीत प्रसाद, प्रदीप कुमार रोज समेत कई बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

