14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जूता-मोजा पहनकर आने पर परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं

इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर बुधवार को आंबेडकर भवन स्थित संवाद कक्ष में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में सुपर जोनल, जोनल, गश्ती दल दंडाधिकारी एवं स्टैटिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सहित केंद्राधीक्षकों की बैठक हुई.

सीवान. इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर बुधवार को आंबेडकर भवन स्थित संवाद कक्ष में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में सुपर जोनल, जोनल, गश्ती दल दंडाधिकारी एवं स्टैटिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सहित केंद्राधीक्षकों की बैठक हुई. डीएम ने बताया कि बोर्ड के निर्देशानुसार इंटरमीडिएट की वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व बंद कर दिया जाएगा. परीक्षा में किसी भी प्रकार ो इलेक्ट्रानिक उपकरण के साथ प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए विषयवार निर्धारित समय तथा उसके अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षा दो पालियों में संचालित होगी. इसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 05.15 बजे तक आयोजित होगी. प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व अर्थात नौ बजे पूर्वाह्न तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति होगी. वहीं द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व अर्थात 1.30 बजे अपराह्न तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश से पूर्व बाडी फ्रिस्किंग की जायेगी. किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल या इलेक्ट्रानिक गैजेट पाया जाता है तो संबंधित वीक्षक पर भी जबाबदेही तय की जायेगी. सभी परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी. साथ ही सीसी कैमरा से परीक्षा की निगरानी की जाएगी. सोशल मीडिया पर जिला साइबर सेल चौबीस घंटे रखेगा निगरानी : एसपी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा भवन के सामने और पीछे के परिसर का वीडियो रिकार्डिंग भी करवाई जायेगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी जिला साइबर सेल चौबीस घंटे निगरानी रखेगा और सोशल मीडिया पर भ्रामक, गलत एवं अफवाह जनक खबर पोस्ट करने वाले को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel