सीवान . रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार में गुरुवार की दोपहर हथियारबंद छह बदमाशों ने एक आभूषण दुकान से लाखों के गहने लूट लिये. पांच मिनट में ही घटना को अंजाम देते हुए बदमाश आलमारी में रखे आभूषण बोरे में समेट कर बाइक से फरार हो गये. लूटे गये आभूषण 30 लाख से अधिक बतायी जा रही है. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. बताया जा रहा है कि दोपहर साढ़े बारह बजे दो बाइकों पर सवार होकर छह बदमाश टारी बाजार स्थित कृष्णा सोनी की बर्तन व आभूषण दुकान के पास पहुंचे. इस दौरान तीन बदमाश असलहा लहराते हुए दुकान के अंदर घुस गये, जबकि अन्य तीन बाहर ही दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते रहे. इस दौरान बदमाशों ने छह राउंड फायरिंग की, जिससे कुछ पल में ही सड़क पर सन्नाटा छा गया. उधर, दुकान में घुसे बदमाशों को देख वहां पहले से मौजूद महिला ग्राहक पीछे हट गयी. वहीं, दुकानदार कृष्णा ने भी अपराधियों के डर से कोई विरोध नहीं किया. कुछ पल में बदमाश सफेद रंग के बोरे में सारा आभूषण समेट कर बाहर निकल गये. वहां से फायरिंग व हथियार लहराते हुए दोनों बाइकों पर सवार होकर छह बदमाश आराम से पूरब की तरफ चैनपुर घाटी की ओर निकल पड़े. दुकानदार कृष्णा के मुताबिक लूटे गये आभूषण तकरीबन तीस लाख के हैं. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष डाॅ मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे व वारदात की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि लूटे गये आभूषणों का आकलन अभी किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज से संदिग्धों के पहचान की कोशिश की जा रही है. उधर, एसपी मनोज कुमार तिवारी ने भी मौके का निरीक्षण करते हुए पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

