20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आचार संहिता उल्लंघन का जदयू प्रत्याशी पर मुकदमा

महाराजगंज अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व पदाधिकारी मो.रशीद हसन ने महाराजगंज थाना में आवेदन देकर जदयू प्रत्याशी हेमनरायण साह पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

प्रतिनिधि,महाराजगंज. महाराजगंज अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व पदाधिकारी मो.रशीद हसन ने महाराजगंज थाना में आवेदन देकर जदयू प्रत्याशी हेमनरायण साह पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. अपने दिए आवेदन में राजस्व पदाधिकारी मो.रशीद हसन ने कहा है कि विधानसभा टुनाव में एफ़एसटी महाराजगंज के रूप में कार्य कर रहा हूं.अनुमंडल पदाधिकारी के पत्र के आलोक में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह द्वारा चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद भी सोशल मीडिया पर मोबाइल सोशल मीडिया पर लिंक और क्लिप से भेजकर साइलेंस पीरियड में भी चुनाव प्रचार प्रसार किया गया है.जो चुनाव आयोग का निर्देश का उल्लंघन है.इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि महाराजगंज अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व पदाधिकारी मो.रशीद हसन बयान के आधार पर महाराजगंज थाना कांड संख्या 539/25 दर्ज कि गई है. भाजपा विधायक पर हमला व वाहन जलाने के प्रयास की प्राथमिकी संवाददाता, लकड़ी नबीगंज/बसंतपुर गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के लकड़ी नबीगंज थानाक्षेत्र के लकड़ी मकतब बूथ पर गुरुवार को एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी सह विधायक देवेश कान्त सिंह के साथ कुछ लोगों द्वारा किये गए दुर्व्यवहार मामले में प्राथमिकी की गई है. प्रत्याशी सह विधायक के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मतदान के दिन गुरुवार को उन्हें सूचना मिली कि लकड़ी के मतदान केन्द्र संख्या 349 व 350 पर फर्जी मतदान कराया जा रहा है. सूचना पर पहुंच पीठासीन अधिकारी से शिकायत करने पर छोटी लकड़ी निवासी गुलाम महमूद राजा, एजाज हैदर, मेराज अहमद, कलीम राजा, वसीम राजा, साहेब हैदर तथा गुलाम गौस एवं बड़ी लकड़ी निवासी जमाल हैदर के अलावा करीब एक सौ अज्ञात लोग गाली-गलौज शुरू कर हमला कर दिए. साथ ही मेरे वाहन के ऊपर तरल पदार्थ छिड़कर जलाने की कोशिश के साथ ईंट-पत्थर चलाते हुए आधे किलोमीटर तक पीछा किया.ऐसे में अपने को असहज महसूस करने के साथ रक्तचाप बढ़ने पर लकड़ी नबीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच अपना इलाज कराया. इलाज के बाद उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस, बीडीओ, निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर महाराजगंज, सामान्य पर्यवेक्षक, डीएम व एसपी को दिया. शुक्रवार को कांड संख्या 601/25 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel