प्रतिनिधि,सीवान. चुनावी बिगुल बजते ही जीरादेई विधानसभा क्षेत्र सियासत के रंगमंच में बदल गया है.यहां राष्ट्रीय दलों के साथ 10 उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं.चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवार योग्यता में मैट्रिक से लेकर इंजीनियर तक तथा संपत्ति में करोड़पति तक है. जेडीयू प्रत्याशी भीष्म प्रताप सिंह मैरवा हरिराम उच्च विद्यालय से 1986 में मैट्रिक की परीक्षा पास किया है.ये साफ छवि के नेता हैं.शपथ पत्र के मुताबिक इनके विरुद्ध कोई मामला दर्ज नहीं है.भीष्म प्रताप सिंह के पास नकद 50 हजार एवं इनकी पत्नी के पास नकद 20 हजार रुपये हैं.विभिन्न बैंकों के इनके खाते में इनके लगभग 79 लाख 10 हजार एवं 716 रुपए है.इन पर 27 लाख 37 हजार 115 रुपए का बैंक लोन है.इनकी पत्नी के बैंक खाते में 4224 रुपये एवं 87 ग्राम सोने का आभूषण हैं.इनके पास लगभग 20 लाख रूपये मूल्य की भूमि है.जेडीयू प्रत्याशी के पास एक पुरानी कार है. महागठबंधन के सीपीआइ एमएल प्रत्याशी अमरजीत कुशवाहा यूपी के देवरिया जिले के भाटपार रानी से ग्रैजुएशन की पढ़ाई की है.शपथ पत्र के मुताबिक इन पर 20 मामले दर्ज हैं,जिनमें दो मामलों में दोष मुक्त हो चुके हैं.10 हजार नकद लेकर चुनाव मैदान में उतरे अमरजीत कुशवाहा के विभिन्न बैंकों में 87 हजार 50 रुपए जमा है,जबकि एचडीएफसी में 7 लाख का बीमा है.इनके पास दो बाइक एवं दो स्कॉर्पियो गाड़ी है.108.644 डिसमिल जमीन के मालिक अमरजीत कुशवाहा पर लगभा 15 लाख 96 हजार 250 रुपए का बैंक कर्ज है.इनकी पत्नी के खाते में 5723 रुपये जमा है. माले प्रत्याशी की पत्नी ने म्यूचुअल फंड एवं अन्य में लगभग 4 लाख 99 हजार 61 रुपए इन्वेस्ट किया है.पत्नी के पास 50 ग्राम सोने एवं 250 ग्राम चांदी के आभूषण हैं. जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रमोद कुमार मल्ल ने नामांकन दाखिल करते हुए अपनी चल संपत्ति का ब्योरा दिया है.हलफनामे के अनुसार, मल्ल और उनकी पत्नी मनीषा शाही के पास कुल 21.67 लाख रुपये की चल संपत्ति है.उनके पास 35,000 रुपये नकद और विभिन्न बैंकों में 14.67 रूपये लाख जमा हैं, जबकि पत्नी के खातों में 3.41 लाख रुपये हैं.मल्ल के नाम दो लग्जरी गाड़ियां टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा एक्सयूवी दर्ज हैं.पत्नी के पास 150 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 18 लाख रुपये बताई गई है.प्रमोद कुमार मल्ल ने अपनी उच्चतम शैक्षणिक योग्यता “मरीन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा ग्रेजुएट (मरीन इंजीनियरिंग ट्रेनिंग, कोलकाता, वर्ष 1983)” बताई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

