प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के बगौरा में जन्मदिन मना रहे एक युवक मो. खालिद की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. घटना 14 मार्च की रात की बतायी जाती है. मामले में परिजन के आवेदन पर पुलिस ने एक को नामजद व दो अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में मृतक के पिता क्यामुद्दीन अंसारी ने बताया है कि 14 मार्च की रात्रि नौ बजे कुछ लोगों ने फोन कर मेरे लड़के मो. खालिद को बुलाया. फोन करने वालों ने बताया कि खालिद तुम्हारा जन्मदिन है. तुम पुरानी बाजार में आओ. वहां जन्मदिन मिलजुल कर धूमधाम से मनायेंगे. इसके बाद खालिद चला गया. इस दौरान खालिद ने अपने भतीजा अफजल को फोन कर बुलाया. जन्मदिन मनाने के दौरान खालिद के भतीजा अफजल से वहां मौजूद पप्पू सिंह सहित अन्य लोगों से विवाद हो गया. जिसके बाद मौजूद लोगों ने अफजल के साथ मारपीट की. इस घटना के बाद अफजल वहां से भागकर अपने घर चला गया. इस बीच विवाद के बारे में जब खालिद ने मौजूद लोगों से पूछताछ किया को उसको चाकू से गोद दिया. घटना के कुछ देर बाद दो लड़कों ने आकर बताया कि खालिद को किसी ने चाकू मार दिया है. पिता क्यामुद्दीन ने बताया कि जब हम लोग घटनास्थल पर गए तो वहां खालिद खून में लथपथ जमीन पर गिरा था. खालिद को इलाज के लिए दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गये. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया. जहां सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने खालिद (25) को मृत घोषित कर दिया. इ बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. वहीं घटना की जानकारी होने पर एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन एवं थाना अध्यक्ष छोटन कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. पिता के आवेदन पर कांड संख्या 128/25 में पुलिस ने मदारीचक निवासी पप्पू सिंह एवं दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

