18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन की खरीद के विवाद में युवक की हत्या

बुधवार को सराय थाना क्षेत्र के पपौर गांव में जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के चार लोगों को चाकू गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.जिसमें एक युवक 30 वर्षीय केशव तिवारी की मौत हो गई.वही घायलों में बृजकिशोर तिवारी,राजमंगल तिवारी और काजल कुमारी शामिल हैं.

प्रतिनिधि,सीवान. बुधवार को सराय थाना क्षेत्र के पपौर गांव में जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के चार लोगों को चाकू गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.जिसमें एक युवक 30 वर्षीय केशव तिवारी की मौत हो गई.वही घायलों में बृजकिशोर तिवारी,राजमंगल तिवारी और काजल कुमारी शामिल हैं. घटना के संबंध में राजमंगल तिवारी ने बताया कि 20 दिसम्बर गांव के ही एक व्यक्ति को साढ़े दस धूर जमीन के लिए 25 लाख रुपए दिये थे जमीन को रजिस्ट्री करने के लिए बोला गया तो उस व्यक्ति द्वारा कहा गया की दूसरे दिन रजिस्ट्री कर देंगे. इसके बाद वह रजिस्ट्री करने के नाम पर टाल मटोल कर रहा था. मंगलवार को हम लोगों ने उसे कोर्ट के माध्यम से एक नोटिस भिजवाया कि यदि जमीन की रजिस्ट्री नहीं करेंगे तो हमारा पैसा वापस कर दो .इसके बाद उनलोगों ने बुधवार को चाकू से हमला कर दिया. हमले में पिता बृज किशोर तिवारी ,भाई केशव तिवारी ,बहन काजल कुमारी और मैं घायल हो गया . स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया इलाज के लिए हम सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया .यहां चिकित्सकों ने भाई केशव तिवारी को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है .सूचना पर पहुंची सराय थाने पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एक की स्थिति गंभीर चाकूबाजी की घटना में घायल बृजकिशोर तिवारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजनों का कहना है कि अचानक हाथ में पिस्तौल और चाकू लेकर आए लोगों ने हम सब पर हमला बोल दिया. अभी हम कुछ समझ पाते तब तक हम सभी को मारपीट का घायल कर दिया.इधर घटना के बाद पूरे गांव में भगदड़ मच गयी. गांव में ही केशव चलाता था दुकान घायल राजमंगल ने बताया कि भाई केशव तिवारी गांव में ही दुकान चलाया करता था .वही मैं भी एक दुकान चलाता हूं .हम सभी अपनी दुकान पर ग्राहकों को सामान दे रहे थे.तभी अचानक हम लोगों पर हमला हो गया. वहीं उसने बताया कि मृतक केशव का दो पुत्र और एक पुत्री है जिनका रो रो कर बुरा हाल हो गया है. बोले थाना अध्यक्ष सराय थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पपौर में चाकू मार कर हत्या की गई है. मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel