सीवान. रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया मोड़ के पास दक्षिण गोपीपतियांव पंचायत के युवा मुखिया राधा साह को बाइक सवार दो अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के दौरान तीन से चार गोलियां सिर और पेट में लगीं. हत्या की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण रघुनाथपुर थाना परिसर में जमा हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव थाने के सामने रखकर गुठनी-मांझी मार्ग को जाम कर दिया और तत्काल थानाध्यक्ष को हटाने, दोषियों की गिरफ्तारी तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है, क्योंकि दस दिनों के भीतर जिले में यह तीसरी बड़ी घटना है. मौके पर पहुंचे मृतक के पिता बेलाश साह का रो-रोकर बुरा हाल था. प्रशासन के प्रयासों के बावजूद ग्रामीण शांत नहीं हुए. एसडीपीओ टू गौरी देवी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अपराधियों की खोज और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं और लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश बढ़ा है.
10 दिनों में तीन बड़ी घटना से ग्रामीणों में आक्रोश
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में महज 10 दिनों में यह तीसरी बड़ी आपराधिक वारदात है. 24 नवंबर की रात टारी बाजार निवासी मृत्युंजय भगत के बंद घर से 30 लाख की चोरी, 27 नवंबर की दोपहर कृष्णा ज्वेलर्स में 30 लाख की लूट और अब दिनदहाड़े मुखिया की हत्या ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही वारदात से पुलिस की गश्ती व्यवस्था और अपराध नियंत्रण व्यवस्था दोनों पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं. पुलिस पर लोग लगातार आरोप लगा रहे हैं कि अपराधियों पर कार्रवाई के बजाय आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता नाममात्र की है, जिससे अपराधी बेखौफ होकर बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।.हत्या की खबर के बाद रघुनाथपुर समेत पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, लेकिन लगातार बढ़ रही घटनाओं से लोगों में गुस्सा और भय दोनों व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

