39.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मंडल कारा में जांच में 15 कैदी मिले टीबी से संक्रमित

सौ दिन के सघन टीबी कार्यक्रम के तहत तीन से 12 मार्च तक मंडल कारा में जिला यक्ष्मा विभाग द्वारा लगाये गये मेडिकल कैंप में 775 बंदियों की जांच में 15 बंदी टीबी से संक्रमित मिले. संक्रमित बंदियों के साथ रहने वाले लगभग 300 बंदियों की सीवाई टीबी इंजेक्शन के माध्यम से करने पर 21 बंदी टीबी इनफेक्शन से संक्रमित मिले.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, सीवान. सौ दिन के सघन टीबी कार्यक्रम के तहत तीन से 12 मार्च तक मंडल कारा में जिला यक्ष्मा विभाग द्वारा लगाये गये मेडिकल कैंप में 775 बंदियों की जांच में 15 बंदी टीबी से संक्रमित मिले. संक्रमित बंदियों के साथ रहने वाले लगभग 300 बंदियों की सीवाई टीबी इंजेक्शन के माध्यम से करने पर 21 बंदी टीबी इनफेक्शन से संक्रमित मिले. एक्सरे जांच के दौरान 422 बंदियों का नॉर्मल एवं 338 बंदियों का रिपोर्ट असामान्य आया. बुधवार को कैंप की समाप्ति के बाद मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद ने सीवाई टीबी इंजेक्शन के माध्यम से टीबी इनफेक्शन से संक्रमित मिले 21 बंदियों को टीबी प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट की दवा शुरू करायी. बताया जाता है कि टीबी से संक्रमित मिले 15 बंदियों को जेल प्रशासन से अनुमति लेने के बाद जिला यक्ष्मा केंद्र में पुनः एक्सरे एवं सीबीनेट जांच कराया जायेगा. उसके बाद इन बंदियों को टीबी की दवा शुरू की जायेगी. सीडीओ डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि सौ दिन के अभियान के तहत मंडल कारा सीवान के कैदियों की भी स्क्रीनिंग पोर्टेबल एक्सरे द्वारा किया जा रहा है. सभी कैदियों की स्क्रीनिंग एक्सरे से की गई. एक्सरे में निगेटिव आने वाले कैदियों को सीवाई टीबी इंजेक्शन के माध्यम से टीबी इनफेक्शन की जांच हुई एवं सीवाई टीबी में पॉजिटिव आने वाले कैदियों को टीबी प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट की दवा शुरू की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel