7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में आइटीबीपी का जवान घायल

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में आइटीबीपी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान यूपी के बलिया निवासी राणा प्रताप सिंह के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आईटीबीपी के जवान चुनाव कराने के लिए सीवान आया है और वो बुलेट से जा रहा था. तभी कार ने उनकी बुलेट में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें जवान गंभीर रूप से घायल हो गया

प्रतिनिधि, सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में आइटीबीपी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान यूपी के बलिया निवासी राणा प्रताप सिंह के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आईटीबीपी के जवान चुनाव कराने के लिए सीवान आया है और वो बुलेट से जा रहा था. तभी कार ने उनकी बुलेट में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं घटना के बाद कार खाई में पलट गयी. जब हादसा हुआ तो कार में सभी सवार कार छोड़कर फरार हो गए. पुलिस कार को जप्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है कि कार किसकी है. सात सौ लोगों पर की गयी कार्रवाई प्रतिनिधि, महाराजगंज. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने धारा 126 बीएनएस के तहत 700 से अधिक लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराना पहली प्राथमिकता है. चुनाव के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. जिसको लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के लगभग 700 लोगों के ऊपर निरोधात्मक करवाई के रूप में 126/135 बीएनएस की करवाई की गई है. उन्होंने बताया की यह करवाई आगे भी जारी रहेगी क्यों की शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराना पहली प्राथमिकता है. साथ ही अलग अलग टीम बनाकर थाना क्षेत्र विभिन्न इलाकों में छापेमारी भी जारी है.उन्होंने बताया की असामाजिक तत्वों पर करवाई को लेकर पुलिस पूरी तरह तटस्थ है ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे.वरीय अधिकारियों के आदेश पर आगे भी यह करवाई जारी रहेगी.उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel