9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : नौकर ने ही एक अन्य के साथ मिलकर निजामुद्दीन की पीट-पीटकर की थी हत्या

siwan news : मृतक के पुत्र ने एमएच नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा लगाया आरोप

हसनपुरा. एमएच नगर थाना के लहेजी में दीपावली के एक दिन पूर्व 58 वर्षीय निजामुद्दीन खान की हुई हत्या घर के नौकर ने ही एक अन्य के साथ मिलकर की थी. इस मामले में मृतक के पुत्र इमरान खान द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मेरे घर से 100 मीटर दूर स्थित मेरे फार्म हाउस में बने कमरे में एक मजदूर जो गाय, मुर्गी, बकरी की देखभाल करता था, 18 नवंबर को मेरे पिता निजामुद्दीन खान नमाज पढ़ने के बाद वहीं सोने चले गये. 19 नवंबर को मेरे पिता 12 बजे दोपहर तक घर पर खाना खाने नहीं आये, तो हम लोग जाकर देखे, तो उनका कमरा बाहर से बंद था. जब दरवाजा खोला गया, तो देखे कि उनका सिर खून से लथपथ व क्षतिग्रस्त है एवं बगल में लोहे का पाइप रखा हुआ है. मुझे पता चला कि मेरे बथान की देखरेख कर रहे सागर करीब (25 वर्ष) पिता ना मालूम जो बंगाल का निवासी है व अरमान खान उर्फ बाबू खान पिता याकूब खान लहेजी द्वारा मिलकर मेरे पिता की पीटकर हत्या कर दी गयी है. सागर और अरमान के बीच दोस्ती थी. कुछ दिन पहले सागर और अरमान द्वारा ही पिता से पैसे को लेकर विवाद किया गया था. मेरे पिता को पेंशन के रूप में प्रतिमाह 45 हजार रुपये मिलता था. उसी पैसे की लालच से दोनों द्वारा मेरे पिता की हत्या की गयी है. वहीं दोनों लोगों के अलावा अज्ञात लोग भी इसमें शामिल हैं. वहीं, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ली है और दोनों नामजद को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस अन्य बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel