बड़हरिया. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह भू-अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक आयोजित की गयी. विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर हुई इस बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेटों को चुनाव प्रक्रियाओं के पारदर्शी निष्पादन, आदर्श आचार संहिता के सख्ती से पालन तथा शांति पूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने क्षेत्र के बूथों का भौतिक सत्यापन करने का भी निर्देश दिया गया ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो. इस अवसर पर बड़हरिया बीडीओ सह सहायक निबंधन पदाधिकारी संदीप कुमार, पचरुखी बीडीओ सह सहायक निबंधन पदाधिकारी वैभव शुक्ला, सीओ सरफराज अहमद, बीइओ राजीव कुमार पांडेय, बीएओ मनोज कुमार, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश आकीबुल हक सहित पंचायत सचिव एवं 110-बड़हरिया विधानसभा के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद थे. बैठक में चुनाव को सुचारू एवं निष्पक्ष कराने के लिए आवश्यक तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गयी. निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने एवं चुनावी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

