प्रतिनिधि, सीवान.दरौली (सु) विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक इ सरवनवेलराज ने शनिवार को डीएवी कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में प्रशासनिक कक्ष, नियंत्रण कक्ष के साथ मतगणना केंद्र का भ्रमण कर निर्वाची पदाधिकारी को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया. इसके पूर्व प्रेक्षक द्वारा क्षेत्र के विभिन्न क्रिटिकल एवं वलनरेबल मतदान केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक केंद्र पर एएमएफ यानी रैंप, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था व प्रतीक्षालय आदि की उपलब्धता की विस्तृत जांच की. निरीक्षण के क्रम में प्रेक्षक ने संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेटों, ब्लॉक लेवल ऑफिसरों एवं अन्य पदाधिकारियों से मतदान केंद्रों की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए तथा अधिकतम मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए घर-घर जनसंपर्क व जागरूकता अभियान को और तेज किया जाए. प्रेक्षक ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए निर्भय, निष्पक्ष और शत-प्रतिशत मतदान आवश्यक है. इसके लिए मतदान कर्मियों को पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना चाहिए. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक इंतज़ाम पूर्व से सुनिश्चित कर लिए जाएँ. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ मतदान केंद्रों पर की गई तैयारियों की सराहना भी की और जहां आवश्यक लगा वहां सुधार के लिए तुरंत दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि मतदान दिवस के दिन कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाएं और विशेष रूप से महिला, दिव्यांग तथा वृद्ध मतदाताओं के लिए सुगम मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

