प्रतिनिधि, हुसैनगंज. थाना क्षेत्र के बीआरसी कार्यालय के पास एक माह पूर्व इनोवा कार फॉर्म हाउस के बाउंड्री को तोड़ते हुए पलट गयी थी. उसी दौरान एक बाइक से दो युवक हुसैनगंज बाज़ार जा रहे थे. उनकी बाइक में कार ने जोरदार ठोकर मार दिया था. जिसमें दोनों युवकों को गंभीर चोट लगी थी. उसमें से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल युवक तारकेश्वर साह का पुत्र दिलीप साह उम्र 27 वर्ष था. उसका इलाज परिजनों द्वारा सीवान, पटना और गोरखपुर में कराया गया. इलाज के दौरान उसका भी गुरूवार की रात्रि गोरखपुर में मौत हो गयी. मृतक को एक 4 वर्षीय पुत्र अंश कुमार व एक 2 वर्षीय पुत्री अदिति कुमारी है. मृतक दिलीप शादी विवाह में टेंट चला कर अपने परिवार की जीविका चलाता था. आपसी विवाद में हुए मारपीट, पांच लोग घायल सीवान. धनौती थाना क्षेत्र के लूहसी खुर्द में आपसी विवाद को लेकर शनिवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में बाबूलाल चौधरी, अनिल यादव ,पूनम देवी ,देशराज यादव और अनमोल शामिल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों पक्षों में पूर्व से आपसी विवाद चल रहा है. इसको लेकर कई बार मारपीट भी हुई है .जहां शनिवार की सुबह पुनः एक बार मकान निर्माण को लेकर विवाद हुआ और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें दूसरे पक्ष में एक पक्ष के पांच लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां इलाज चल रहा हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है