सीवान. गोरेयाकोठी प्रखंड की सानी बसंतपुर पंचायत में स्थानीय विधायक देवेशकांत सिंह ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत तीन विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. ये योजनाएं विधायक निधि से स्वीकृत हुई हैं, जिन पर कुल 26 लाख 21 हजार रुपये की लागत आयेगी. कार्यक्रम की शुरुआत विधायक देवेशकांत सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण कर की. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाना है. गोपाल जी प्रसाद उच्च विद्यालय, सानी बसंतपुर में छात्रों के लिए बैठने और पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था के लिए 8 लाख 52 हजार रुपये की लागत से एक नया कक्षा कक्ष बनाया जायेगा. इसके अलावा सानी बसंतपुर गांव से जंगल बेलास मार्ग पर आवागमन सुगम बनाने के लिए 9 लाख 99 हजार 937 रुपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण होगा. बरारी 51 टोला में ग्रामीणों की मांग को पूरा करते हुए 7 लाख 70 हजार रुपये की लागत से एक और पीसीसी सड़क का निर्माण होगा. कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष देवेंद्र गिरि, विधानसभा संयोजक प्रमोद तिवारी, कुबेर प्रसाद, श्याम किशोर तिवारी, संजय यादव, संजीव कुमार, राजीव रंजन पांडे, विनय गिरि, भिखारी सिंह, सोनू सिंह, मनोज सिंह, शंभूनाथ तिवारी, संजय त्रिपाठी, ज्योति प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, हंसनाथ चौरसिया और सत्यदेव प्रसाद सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे. विधायक ने आश्वासन दिया कि सरकार ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दे रही है और भविष्य में भी ऐसे कार्यों को तेजी से पूरा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

