सीवान. सराय थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप स्थित होंडा एजेंसी के सामने शनिवार की दोपहर दिन दहाड़े हुई दो एमआर से चार लाख रूपये लूट मामले में एमआर ने दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. इधर मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के बाद भी पुलिस अब तक लुटेरों तक नहीं पहुंच सकी हैं. बताते चलें कि शनिवार की दोपहर एक बाइक पर सवार दो एमआर चांप गांव निवासी नीरज कुमार और विजय कुमार बबुनिया मोड़ स्थित स्टेट बैंक से चार लाख रूपए की निकासी कर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच होंडा एजेंसी के समीप पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश उनके बैग को झपट्टा मारकर भागने लगे. जहां दोनों एमआर ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने हथियार निकाल कर गोली चलाना चाहा. जिसके बाद एमआर पीछे हट गए. आगे हरदिया मोड पर अत्यधिक ट्रैफिक जाम होने के कारण पुनः बदमाश होंडा एजेंसी के तरफ बाइक घूमा कर भागे. जहां नीरज और विजय ने ईंट चलाना चाहा, लेकिन पिस्टल देखने के बाद दोनों सहम गए और बदमाश फरार हो गए थे. इधर पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी से फुटेज की पहचान भी कराई. लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस अब तक बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है. वहीं सूत्रों की माने तो इस लूटकांड में कटिहार के कोढ़ा गैंग के हाथ होने की बात सामने आ रहा है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

