10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

षड़यंत्र कर मुझे पार्टी से निकाला गया : तेजप्रताप

पूर्व मंत्री व जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को रघुनाथपुर विधान सभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय राजपुर स्थित खेल मैदान में अपने प्रत्याशी पशुपतिनाथ चतुर्वेदी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.

प्रतिनिधि, हसनपुरा. पूर्व मंत्री व जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को रघुनाथपुर विधान सभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय राजपुर स्थित खेल मैदान में अपने प्रत्याशी पशुपतिनाथ चतुर्वेदी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लगातार देश में महंगाई बढ़ रही है, अगर कोई अपने हक के लिए आवाज़ उठाता है तो उसे झूठा केस में फंसाकर के जेल भेज दिया जाता है. तेज प्रताप ने कहा कि हमारे साथ षड़यंत्र रचा गया और पार्टी व दल से निकाला गया. लेकिन उसको समझ में आ गया कि बिहार में दूसरा लालू प्रसाद यादव पैदा हो गया है. हमारी सामाजिक न्याय व विचारधारा के साथ जयचंद ने अन्याय करने का काम किया और वे लड़ने व गठबंधन की बात करते हैं. किसी का नाम लिये बगैर कहा कि अभी हाल ही में एक नेता ने बयान दिया है कि हमको वह जानते नहीं है. नहीं जानते हो तो खाक राजनीति करते हो. उनको संन्यास ले लेना चाहिए. जब नेता को नहीं जानते हो तो जाकर घास काटो. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी हो गयी है, शिक्षा की व्यवस्था नहीं है, अस्पताल की व्यवस्था नहीं है, कोई भी थाना व प्रखंड में किसान मजदूर या मीडियम क्लास के लोगों का बिना घूस लिए काम नहीं हो रहा है. आज के जो पीढ़ी है वह शिक्षित होना चाहती है, इसलिए अपने प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. कहा कि बहुरुपिया सब क्षेत्र में घूम रहा है, उसके चक्कर में नहीं पड़ना है, नहीं तो पांच साल पछताना पड़ेगा. वहीं भोजपुरी कलाकार पाखी हेगड़े ने कहा कि मै सीवान की धरती को प्रणाम करती हूं. नेता लोग आकर वोट मांगते हैं, और जब काम करने का मौका होता है तो कभी काम नहीं करते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता डोमन शुक्ला ने की, संचालन ज्वाला चतुर्वेदी ने किया. मौके पर निर्भय चतुर्वेदी, संजय सिंह, विकास सिंह, अंशु चतुर्वेदी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel