7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति ने ले ली मोबाइल तो पत्नी हुई फरार

थाना क्षेत्र के एक गांव के महिला की दूसरे के साथ भाग जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उसके शौहर ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि मेरी पत्नी किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी. जब मैं उसका मोबाइल छीन लिया एवं विशेष काम के लिए महाराजगंज चला गया तो लौटने के बाद वह घर पर नहीं मिली. आसपास के लोगों से पूछताछ किया तो किसी ने बताया कि हिजाब पहन कर कहीं जा रही थी.

प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के एक गांव के महिला की दूसरे के साथ भाग जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उसके शौहर ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि मेरी पत्नी किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी. जब मैं उसका मोबाइल छीन लिया एवं विशेष काम के लिए महाराजगंज चला गया तो लौटने के बाद वह घर पर नहीं मिली. आसपास के लोगों से पूछताछ किया तो किसी ने बताया कि हिजाब पहन कर कहीं जा रही थी. सगे संबंधियों से काफी पता लगाया, लेकिन मालूम नहीं चला. जब मोबाइल डिटेल्स देखा तो करसौत टोला भोछपरा गांव के बृजेश कुमार से उसके मोबाइल पर सबसे अधिक बात हुई थी. उसने आरोप लगाया है कि वह व्यक्ति बहला फुसलाकर कहीं लेकर चला गया है. आपसी विवाद में हुई मारपीट में तीन घायल, पांच पर केस दर्ज दरौंदा. थाना क्षेत्र के रंगरौली गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिस मारपीट में तीन लोग घायल हो गए. इस मामले में पीड़िता अंजू सिंह ने थाना में आवेदन देकर पांच लोगों पर केस दर्ज कराई है. उसने अपने दिए आवेदन में कहा है कि मेरे पाटीदार द्वारा मेरे हिस्से के कमरे को हथिया लिया है. जब उसे देने के लिए कहीं तो मारपीट कर मुझे मेरे पति और बेटे को घायल कर दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel