7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नर्तकी के पति ने रची थी एएसआइ के हत्या की साजिश

थाना क्षेत्र के सिरसांव नवका टोला गांव के समीप दरौंदा थाना में पदस्थापित एएसआइ अनिरुद्ध कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. सात आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ घटना पूरा राज अब सामने आ चुका है.जिसके मुताबिक हाल के महीनों में एएसआइ अनिरूद्ध कुमार की नर्तकी निहारिका के साथ बढ़ी नजदीकी ही मौत का कारण बनी.

प्रतिनिधि दरौंदा. थाना क्षेत्र के सिरसांव नवका टोला गांव के समीप दरौंदा थाना में पदस्थापित एएसआइ अनिरुद्ध कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. सात आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ घटना पूरा राज अब सामने आ चुका है.जिसके मुताबिक हाल के महीनों में एएसआइ अनिरूद्ध कुमार की नर्तकी निहारिका के साथ बढ़ी नजदीकी ही मौत का कारण बना.अपने पत्नी के साथ रिश्तों से नाराज पति इमरान अंसारी ने साजिश रचते हुए हत्याकांड को अंजाम दिया. इस संबंध में एसडीपीओ अमन एवं थाना अध्यक्ष विकाश कुमार सिंह ने शनिवार को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि एएसआइ की हत्या एक षड्यंत्र के तहत की गई थी. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी के आदेश पर एसआइटी गठित की गई थी. टीम में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन, थाना अध्यक्ष विकाश कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, अमरजीत कुमार, अशोक कुमार, सुनील कुमार एवं सुमन कुमारी व एसआईटी के जवान ने जगह जगह छापेमारी कर के इस मामले में संलिप्त आरोपी पिपरा दरौंदा गांव निवासी राहुल कुमार, महाराजगंज थाना क्षेत्र इंदौली गांव निवासी रंजन कुमार श्रीवास्तव, पसनौली सागर गांव के के संदीप सिंह, नेपाल के नेपालगंज थाना के इमरान अंसारी, महमूद समीर इद्रीशी, पप्पू सिंह ठाकुर की पुत्री व नर्तकी निहारिका सिंह ठाकुर उर्फ निहारिका खान एवं लक्ष्मी सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक कट्टा एक गोली एवं 3 किलोग्राम गांजा के साथ एएसआई अनिरुद्ध कुमार की मोबाइल, सोने की चेन, अंगूठी, चांदी का ब्रेसलेट तथा घटना में प्रयुक्त गडासी बरामद की गई. आरोपियों द्वारा स्वीकार किया गया कि षड्यंत्र के तहत नर्तकी निहारिका खान उन्हें बुलाई एवं पहले से घात लगाए अन्य आरोपी वहां मौजूद थे. जिन्होंने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि निहारिका के पति इमरान अंसारी के साथ दिवाली के दिन बकझक हुई थी. उस दिन से ही सभी उनकी हत्या के फिराक में थे. छठ में घर चले जाने के बाद उनकी कोशिश नाकाम रही. लेकिन जैसे ही छठ के बाद वह घर से वापस आए. षड्यंत्र के तहत उन्हें बुलाया गया. जहां उनके साथ मारपीट कर अधमरा अवस्था में अरहर के खेत में ले जाकर अपराध कर्मियों द्वारा घटना का अंजाम दे दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel