सीवान: सिसवन थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक गांव की एक विवाहित महिला ने एक होमगार्ड पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है.पीड़ित महिला ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि आरोपी रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सैचानी गांव के होमगार्ड सुधीर कुमार है जो पुलिस केंद्र सीवान में पदस्थापित है. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि होली के दिन उसके घर पर कोई नहीं था तभी अकेला का फायदा उठाकर आरोपी उसके घर में घुस कर उसके साथ जबरदस्ती किया .जिसके बाद महिला ने हल्ला किया तो घर के अन्य लोग अंदर पहुंचे. जिसके बाद आरोपी ने परिजनों के साथ मारपीट किया और पिस्टल से गोली मारने की धमकी देने लगा.जिससे सभी डर गए और आरोपी फरार हो गया. पीड़ित महिला के आवेदन के आधार पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी होमगार्ड जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर रविवार को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जब पुलिस आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार करने उसके घर गयी तो वह गिरफ्तारी से बचने के लिए छत से छलांग लगा दिया, जिससे उसको गंभीर चोट आई और वह भाग नही सका, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करायी है, जहां इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है