21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली में खूब उड़े रंग व गुलाल

जिलावासियों ने शुक्रवार एवं शनिवार को होली धूमधाम से मनायी. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास का वातावरण रहा. सभी अबीर-गुलाल व रंग से सराबोर रहे. लोगों ने गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाया व होली की बधाई दी.

प्रतिनिधि, सीवान. जिलावासियों ने शुक्रवार एवं शनिवार को होली धूमधाम से मनायी. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास का वातावरण रहा. सभी अबीर-गुलाल व रंग से सराबोर रहे. लोगों ने गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाया व होली की बधाई दी. अधिकांश लोगों ने शुक्रवार को होली मनाया. वहीं शनिवार को भी कुछ हिस्से में होली मनायी गयी. होली खेले रघुवीरा अवध में, होली खेले रघुवीरा जैसे पारंपरिक गीतों की धूम रहा. होली में इतने रंग बरसे की शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गलियां तक रंगीन हो गयीं. ढोल व मजीरे की थाप पर झूमते हुए मनाई होली होली के दौरान ढोल मजीरे की थाप पर फगुआ गाते हुए युवाओं की टोली क्षेत्र में भ्रमण पर निकली. मित्रों व चाहने वालों को रंग में सराबोर कर सभी ने खूब लुत्फ उठाया. कई मुहल्लों में युवाओं की टोलियों द्वारा डीजे की धुन पर थिरकते हुए होली मनाई गई. पकवानों का लोगों ने उठाया लुत्फ होली में पकवान का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. घर की महिलाएं अहले सुबह से ही घर की साफ-सफाई के बाद तरह तरह के पकवानों के लिये किचन में व्यस्त देखी गई. पुआ, पूड़ी, दही बड़ा व तरह तरह के व्यंजन बनाये गये थे. सुरक्षा व्यवस्था का रहा पुख्ता इंतजाम होली पर जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गये. जगह- जगह दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी. शहर में पुलिस गश्त तेज रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel