9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली में डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

थाना परिसर में सीओ शशि कुमारी व थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान की संयुक्त अध्यक्षता में होली और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने दोनों पर्व में आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील किया. कहा कि होली के दिन अश्लील गाना बजाने व हुड़दंगियों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी.

नौतन. थाना परिसर में सीओ शशि कुमारी व थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान की संयुक्त अध्यक्षता में होली और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने दोनों पर्व में आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील किया. कहा कि होली के दिन अश्लील गाना बजाने व हुड़दंगियों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. वहीं सीओ शशि कुमारी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर प्रशासन की निगरानी रहेगी. होली के दौरान रमजान में जुमा की नमाज पढ़़ने वालों को किसी प्रकार की कोई बाधा न हो, किसी प्रकार की अशांति न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा. बैठक में उप प्रमुख प्रसिद्ध कुमार, मुखिया हवलदार अंसारी, पूर्व मुखिया कृष्णा प्रसाद, हंसुआ मुखिया चन्द सिंह, सरपंच राजा हुसैन, खलवा मुखिया अमित सिंह, समाजसेवी राजेश पांडेय, जिला पार्षद बेबी देवी उपस्थित थे सार्वजनिक स्थलों पर अश्लील गीतों पर रोक दरौंदा. होली शांति तरीके से मनाये जाने को लेकर बुधवार को थाना परिसर में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, सीओ पूनम दीक्षित व थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने शांति समिति की बैठक की. बीडीओ ने कहा कि होली व जुमा की एक साथ पड़ा है. किसी भी प्रकार का सामाजिक मतभेद उत्पन्न न हो, इसको ध्यान में रखा जाए. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने लोगों से कहा कि होली में सार्वजनिक स्थानों पर होली मिलन समारोह के दौरान अश्लील गीत और डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. पुलिस बल गश्ती में रहेगी. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी. इस अवसर पर प्रशासन का यथासंभव लोग सहयोग करें. जिससे क्षेत्र में शांति बनी रहे. मौके पर अपर थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार पाल, उमेश सिंह, उप प्रमुख हरेश यादव, बीडीसी सदस्य प्रभुनाथ सिंह, अमित कुमार, मंटू तिवारी, मुरारी सिंह, असगर अली, जितेंद्र सिंह, अशोक सिंह अलावे दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel