प्रतिनिधि,सीवान. होली को लेकर शराब तस्करों की बढ़ी सक्रियता को देखते हुए पुलिस अलर्ट है. यूपी के सीमा से सटे हिस्से में सघन चेकिंग की जा रही है.वहीं कच्ची शराब के निर्माण वाले स्थानों पर भी पुलिस की नजर है.बुधवार को सिसवन थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्र में शराब की भट्ठियों को अभियान चलाकर पुलिस ने ध्वस्त किया.इस क्रम में तीन हजार लीटर जावा महुआ नष्ट किया गया पुलिस की भनक लगते ही शराब के धंधेबाज भाग निकले. मालूम हो कि दियारा क्षेत्र में कच्ची शराब निर्माण का धंधा लंबे समय से चल रहा है.आबादी से दूर इस इलाके में पुलिस की भी गश्त नहीं हो पाती है.सिसवन के भागर व कचनार दियारा में देसी शराब बनाने का धंधा अक्सर संचालित किया जाता रहा है.स्थानीय लोग बताते है कि पुलिस लगातार इन दियारा क्षेत्रों पर नजर रखी रहती है, लेकिन दियारा की भौगोलिक स्थिति का धंधेबाज लाभ उठा लेते है. इसका धंधेबाज फायदा उठाकर अपने शराब के धंधे को बढ़ाते रहे हैं.इस छापेमारी के संबंध में पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई इससे पूर्व भी यहां दियारा में शराब बनाने का भट्टियों को पुलिस ने ध्वस्त कर हजारों लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट किया था. शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार सिसवन: पुलिस ने सात लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार तस्करों स्थानीय थाना क्षेत्र के ट्रेनवा माधोपुर गांव निवासी अनिल साह तथा घुरघाट गांव निवासी कन्हैया महतो के रूप में हुई है. वही दूसरी तरफ चैनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रामगढ़ गांव से करीब 30 लीटर देसी शराब बरामद किया है. इस दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहा. यूपी के सीमा के रास्ते हो रही तस्करी शराबबंदी के बाद भी इसकी तस्करी का खेल जोरों पर है.जिसको लेकर एक पूरा गिरोह सक्रिय है, जो दोपहिया वाहनों के अलावा लग्जरी गाड़ियों से भी यूपी से शराब मंगाकर यहां तस्करों के हाथों गांवों तक पहुंचाते हैं.सबसे खास बात यह है कि अधिकांश पुलिस कार्रवाई में शराब तो हाथ लगते हैं, पर तस्कर चकमा देकर फरार हो जाते हैं.इसको लेकर पुलिस के कार्यशैली पर ही लोग सवाल उठाते रहे हैं. उधर तस्करों पर नकेल कसने के लिये यूपी के कमोबेश सभी मार्गों पर चेक पोस्ट बनाये गये हैं.जहां सख्ती से जांच का अफसरों के द्वारा पुलिस को आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है