23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली करीब आने से गुलजार होने लगा बाजार

होली 14 मार्च को मनायी जाएगी. इसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गई है. शहर के कपड़ा मंडी में रंग-बिरंगी साड़ियां और रेडीमेड की दुकानें सजने लगी है. खरीदार अभी से ही अपनी पसंद के कपड़ों की खरीददारी कर रहे हैं. रंगों के पर्व को लेकर बाजार भी गुलजार होने लगे हैं.

प्रतिनिधि, महाराजगंज. होली 14 मार्च को मनायी जाएगी. इसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गई है. शहर के कपड़ा मंडी में रंग-बिरंगी साड़ियां और रेडीमेड की दुकानें सजने लगी है. खरीदार अभी से ही अपनी पसंद के कपड़ों की खरीददारी कर रहे हैं. रंगों के पर्व को लेकर बाजार भी गुलजार होने लगे हैं. दुकानों पर कुर्ता, पैजामा, धोती, साड़ी, कुर्ती, सूट, सलवार के अलावा बच्चों के रंग-बिरंगे सूट बिक रहे हैं. व्यवसायियों को उम्मीद हैं कि इस बार शादी-विवाह के मौसम के साथ ही होली का महापर्व में बेहतर कारोबार होगा. कारोबारी दिल्ली, कोलकात्ता, सूरत, जयपुर आदि जगहों से हर वैराइटी के कपड़ों का स्टॉक करना शुरू कर दिए हैं. किसी को होली के लिए पैंट-शर्ट चाहिए तो किसी को लखनऊ वाले कामदार कुर्ता-पैजामा. युवा वर्ग कपड़ों की खरीददारी कर टेलर को सिलने के लिए दे रहे हैं. पुरानी बाजार के दुकानदार विनोद कुमार, प्रकाश कुमार, अविनाश कुमार, अमरेंद्र कुमार, संजय गुप्ता, अनिल कुमार आदि ने बताया कि लग्न के साथ-साथ होली महापर्व की भीड़ शुरू हो गई है. सूरत की साड़ी से लेकर जयपुर और कोलकता के जड़ी वाले साड़ी भी मंगाई गई है. रेडीमेड दुकानदार मुन्ना कुमार, विनोद, भगवानजी, विक्की बताते हैं कि कॉटन सफेद कुर्ता-पैजामा 500 से 800 रुपये, रंगीन में 1000 से 1500 रुपये और बुटीदार कढ़ाई वाले कुर्ता-पैजामा 2000 से 2500 रुपये तक उपलब्ध हैं.बच्चों के लिए 500 से 1800 रुपये तक के कपड़े मौजूद हैं. दुकानदार बताते हैं कि महिलाओं के लिए 800 से 5000 तक की साड़ियां मंगाई गई है.इन रेंज में साड़ियों की डिमांड बढ़ी है. कपड़ों की खरीदारी करते नंदन गांव की महिला आरती कुमारी, सोनम कुमारी ने बताया कि होली नजदीक रहने पर भीड़ बढ़ जाएगी और बाजारों से मन-पसंद सूट गायब हो जाएंगे.अभी से ही सूट की खरीदारी कर दर्जी के यहां दे देते हैं. बाजारों में दिखने लगी है होली की रौनक रंगों और मस्ती के महापर्व होली को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है.रंगोत्सव में अब कुछ ही दिन शेष दिन रह गए हैं. 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. नया बाजार में रंग-गुलाल, टोपी और पिचकारियों की दुकानें लगने लगी है. फुटपाथ पर कारोबार करने वाले रंजीत कुमार ने बताया कि सभी तरह के रंग-गुलाल मंगाए गए हैं. दस दिनों बाद बिक्री परवान चढ़ेगी. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार हर्बल और सिल्की गुलाल की मांग बढ़ी है. युवाओं में कुर्ता-पायजामा का बढ़ा क्रेज युवाओं में इस बार कुर्ता-पाजमा का अधिक क्रेज बढ़ा है. फरवरी माह से ही गर्मी का अहसास होने से इस बार कुर्ता-पाजमा की अधिक बिक्री होगी. कई लोग लखनऊ वाली कढ़ाईदार कुर्ता-पाजमा की डिमांड की है.रेडीमेड कुर्ता-पाजमा की खरीदारी करते विनोद और साहिल ने बताया कि गर्मी के दिनों में सबसे आरामदेह कपड़े कुर्ता-पैजामा ही रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel