39.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हथियार व कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

शहर के राजेंद्र चौक के समीप पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है. तलाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्टल और 16 कारतूस बरामद हुए हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, महाराजगंज. शहर के राजेंद्र चौक के समीप पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है. तलाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्टल और 16 कारतूस बरामद हुए हैं. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की शाम पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस टीम की तरफ बढ़े. पुलिस ने जब उन्हें रोकने का इशारा किया, तो वे घबड़ा गए. उनकी घबराहट देख पुलिस को संदेह हुआ. जिसके बाद उनकी तलाशी ली गयी. तलाशी में उनके पास से एक पिस्टल व 16 कारतूस बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने तुरंत तीनों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों की पहचान थाना क्षेत्र के जिगरवां के रहने वाले अमरनाथ सिंह के पुत्र बादल कुमार सिंह, परशुराम सिंह के पुत्र विशाल कुमार और धनंजय सिंह के पुत्र पियूष कुमार के रूप में हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि वे हथियार कहां से लाए और इसे किस उद्देश्य से इस्तेमाल करने की योजना बना रहे थे. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त और अपराध पर नियंत्रण के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत यह गिरफ्तारी संभव हुई. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel