10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news. खेत से युवती का अर्धनग्न शव बरामद, दो दिनों से थी लापता

दादी ने गांव की ही महिला सहित तीन के खिलाफ दर्ज कराया था अपहरण का मामला, शव मिलने की जगह से आधा किलोमीटर दूरी पर मिला कपड़ा व चप्पल

पचरुखी . थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव स्थित अरहर के खेत से गुरुवार की अहले सुबह 18 वर्षीय युवती का अर्धनग्न शव बरामद किया गया. मृतका की पहचान बरियारपुर टोला निवासी गुप्तेश्वर सिंह की पुत्री पूजा कुमारी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई.

ग्रामीणों के अनुसार, सुबह शौच के लिए खेत की ओर गई गांव की महिलाओं ने अरहर के खेत में युवती का शव देखा. इसके बाद यह खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई. सूचना मिलने पर पचरुखी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां जांच के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन में जुट गई. पुलिस जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि मृतका का कपड़ा और चप्पल थाना क्षेत्र के ही गोपालपुर गांव से बरामद हुआ है. इससे आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ किसी अन्य स्थान पर घटना को अंजाम देने के बाद शव को बरियारपुर के अरहर खेत में फेंका गया हो.

25 नवंबर की शाम से लापता थी पूजा

इस मामले में मृतका की दादी सुशीला देवी, पति स्वर्गीय पुनदेव सिंह ने बीते 25 नवंबर को स्थानीय थाने में आवेदन देकर चिंता जताई थी. उन्होंने बताया था कि 25 नवंबर की संध्या करीब 4 बजे उनकी पोती पूजा कुमारी शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला अगले दिन यानी 26 नवंबर की सुबह करीब 8 बजे खोजबीन के दौरान गोपालपुर के अरहर खेत से पूजा के कपड़े और चप्पल मिले. जिसकी सूचना तत्काल थाना को दी गई थी. सुशीला देवी ने अपने आवेदन में गांव के ही अक्षय लाल मांझी के पुत्र टकला और उत्तम सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पढ़ाई के दौरान उक्त युवक पूजा से उल्टा-सीधा बोलते रहते थे. उन्होंने इस मामले में उत्तम सिंह की पत्नी बबिता देवी की संलिप्तता की भी आशंका जताई है परिजनों का आरोप है कि यदि समय रहते पुलिस त्वरित कार्रवाई करती तो इस हृदयविदारक घटना को रोका जा सकता था घटना के बाद पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोग पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel