10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन घायल

जिले में मंगलवार की सुबह अलग-अलग सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर की है.

प्रतिनिधि, सीवान. जिले में मंगलवार की सुबह अलग-अलग सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर की है. जहां दो बाइक टक्कर में चार लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर निवासी मनोज कुमार, विनय कुमार व मैरवा निवासी अजय साह व ललन साह के रूप में हुई है. दूसरी घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर की है. जहां कार की टक्कर से साइकिल सवार दो युवक घायल हो गए. घायलों की पहचान एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी एजाज आलम व इमरान आलम के रूप में हुई है. आरोपित के घर जीआरपी ने चिपकाया इश्तेहार प्रतिनिधि, सीवान. रेल थाना पुलिस ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सुरापुर निवासी सोहेल अहमद के घर इश्तेहार चिपकाया है. जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया कि ट्रेन में यात्री से ठगी हुई थी. इसमें एक की गिरफ्तारी हुई थी. जिसने पूछताछ में सराय थाना क्षेत्र के एमएम कालोनी सह वर्तमान पता हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सुरापुर निवासी अली अकबर का पुत्र सोहेल अहमद का नाम बताया था. इसके बाद रेल थाना सिवान कांड संख्या 94/25 के अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था. इसके बाद अभियुक्त अब तक फरार चल रहा है. पुलिस कई बार छापेमारी की, उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. जिसके बाद केस आईओ परि पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार ने अप्राथमिकी अभियुक्त के घर इस्तेहार चिपकाने के लिए कोर्ट में आवेदन दाखिल किया था. जहां कोर्ट के निर्देश के बाद आरोपी के घर इस्तेहार चिपकाया गया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel