19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news. एक ही फसल को बार-बार उगाने से कम होती है मिट्टी की उर्वराशक्ति

औराई के भलुई व कैलगढ़ दक्षिण के सियाड़ी गांव में रबी कृषि जन कल्याण चौपाल आयोजित

बड़हरिया . गुरुवार को प्रखंड की औराई पंचायत के भलुई (सुहावनहाता) गांव में बीएओ मनोज कुमार, एटीएम सतीश सिंह, कृषि समन्वयक मनोज कुमार मिश्र, किसान सलाहकार कुमार रामू और कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के सियाड़ी गांव में एटीएम पूनम कुमारी, कृषि समन्वयक अजीत कुमार, किसान सलाहकार सुरेश कुमार चौहान की उपस्थिति में रबी कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विभाग की सभी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. बीएओ मनोज कुमार ने खेती की नई तकनीक में किसानों को फसल चक्र के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में किसान एक ही फसल को बार-बार उगाते हैं, जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है, उत्पादन में कमी आ जाती है और लागत अधिक लगने लगती है. इसलिए किसान को फसल चक्र में दलहनी फसल के बाद दलहनी फसल, गहरी जड़ वाली फसल के बाद उथली जड़ वाली फसल, अधिक खाद चाहने वाली फसल के बाद कम खाद चाहने वाली फसल, अधिक सिंचाई वाली फसल के बाद कम सिंचाई वाली फसल, उगाना चाहिए. इससे उत्पादन अधिक, लागत कम, और मिट्टी में सुधार के साथ उर्वरा शक्ति बढ़ती है. साथ में आत्मा योजना सहित प्रशिक्षण परिभ्रमण और नर्सरी की देखरेख का प्रशिक्षण सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. कार्यक्रम में कृषि यांत्रीकरण का परमिट वितरण, बिहार कृषि ऐप अपलोड और ई-केवाईसी भी किया गया. कार्यक्रम में मुखिया कौलेश्वर महतो, मुखिया मिथुन राम, वार्ड सदस्यों के अलावा किसान जवाहरलाल यादव, वैद्यनाथ यादव, राजाराम सिंह, प्रेमचंद सिंह, सिपाही यादव, बृजकिशोर सिंह सहित अन्य किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel