17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं से 10 हजार रूपये वापस लेगी सरकार: तेजस्वी

मौसम खराब रहने के कारण पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वा यादव की महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में प्रस्तावित सभा शनिवार रद्द हो गयी.यहां वे राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल के पक्ष में चुनावी सभा करना था. तेजस्वी यादव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित किया.

प्रतिनिधि,महाराजगंज. मौसम खराब रहने के कारण पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वा यादव की महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में प्रस्तावित सभा शनिवार रद्द हो गयी.यहां वे राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल के पक्ष में चुनावी सभा करना था. तेजस्वी यादव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने महिलाओं को 10 हजार उधार के तौर पर दिया है, उसे बाद में वापस ले लेगी.महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत के लिए जनता से समर्थन मांगा. विधान पार्षद विनोद जायसवाल ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की लहर चल दिया है.बिहार के लोग तेजस्वी को अगला मुख्यमंत्री बनाने को व्याकुल है.कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा मंच का संचालन अरविंद गुप्ता ने किया.कार्यक्रम को मुखिया शमीम खान, कन्हैया यादव, रविन्द्र सिंह, परशुराम सहनी, राजद जिलाध्यक्ष विपिन कुमार कुशवाहा, गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी अनवारूल हक, कमलेश कुमार कुशवाहा, अशोक कुमार शर्मा, टुनटुन प्रसाद आदि ने संबोधित किया. राजद की ली सदस्यता पूर्व विधायक दामोदर सिंह के पुत्र अतीश कुमार सिंह ने आज राजद नेता सह विधान पार्षद विनोद जयसवाल के समक्ष राजद के प्राथमिक सदस्यता को ग्रहण किया.साथ ही महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी धर्मेंद्र महतो ने भी राजद का प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया. महमूदपुर भी नहीं पहुंचे तेजस्वी यादव ,बड़हरिया.शनिवार को प्रखंड के महमूदपुर ग्राउंड में महागठबंधन की चुनावी सभा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. संचालन प्रो वीरेंद्र प्रसाद यादव ने किया.वहीं बारिश के चलते पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सभास्थल पर नहीं पहुंच सके. उसके बाद आडियो कॉलिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए राजद प्रत्याशी अरुण गुप्ता को जीताने की अपील करते हुए कहा कि आपने एनडीए 20 साल दिया है, 20 महीना हमें देकर देखें, बिहार की तस्वीर बदल जायेगी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा करेंगे मौके पर प्रो महमूद हसन अंसारी,मो मोबिन जीवनारायण यादव, बच्चा सिंह, कबीर यादव, आलोक मिश्र, मो शमशाद अली,गौतम यादव,संजय रानीपुरी, मुन्ना यादव मंचासीन थे. मैरवा में तेजस्वी के नहीं पहुंचने से मायूसी मैंरवा. प्रखंड के पीटीइसी कॉलेज में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जनसभा कार्यक्रम आयोजित था. परंतु उनके नहीं पहुंचने से प्रशंसकों में मायूसी दिखी. इस दौरान निवर्तमान विधायक व प्रत्याशी अमरजीत कुशवाहा ने अपनी उपलब्धियों को गिनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel